Krishna Janmashtami Celebration 2024

नॉर्थ एक्स पब्लिक स्कूल,सेक्टर 3, रोहिणी में स्कूल की संस्थापक प्रधानाचार्य और प्रबंधक माननीय विनीता गुप्ता जी के मार्गदर्शन में जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया ओर छात्राओं ने बहुत ही सुंदर फूलों की रंगोली बनाई। बच्चे भगवान श्री कृष्णा और राधा के रूप में सज- धज कर आए। स्कूल प्रांगण में झूला भी लगाया गया, जिसे फूलों से सजाया गया और श्री कृष्णा और राधा के रूप में सजे सभी छात्र एवं छात्राओं ने उस झूले पर झूला झूल कर आनंद लिया। छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अलग-अलग संगीतों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया और बच्चों द्वारा दही हंडी उत्सव भी मनाया गया जिसमें छात्रों ने समूह बनाकर मटकी फोड़ी। पूरा माहौल “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” और “राधे-राधे” की जयकारों से गूंज उठा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं और उनके आदर्शों को भी समझाया गया।
जन्माष्टमी का पर्व भक्तों के लिए भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है
“हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”
आपको ओर आपके पूरे परिवार को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
Scroll to Top